
बांदा : शुक्रवार दोपहर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब प्रेमप्रकाश (30), अजय शिवहरे (28), सौरभ (28), और आदर्श त्रिपाठी (28) अपनी कार से बांदा से इटावा स्थित नीम करौली मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।
लगभग एक बजे घर से निकलने के बाद, वे सायं चार बजे के आसपास एक्सप्रेसवे के किमी संख्या 218 के पास जालौन जिले के थाना कुठौन्द क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान कार के पिछले पहिये में अचानक फटने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंचने वाले अन्य वाहन चालकों ने दुर्घटना की सूचना डायल 112 को दी। तत्पश्चात, एक्सप्रेसवे की एम्बुलेंस सेवा ने सभी घायलों को नजदीकी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आदर्श त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया।
घायल सौरभ ने बताया कि हादसे के बाद वे सभी सड़क पर पड़े रहे, जबकि एम्बुलेंस की मदद का इंतजार करते रहे। एम्बुलेंस की देरी से उन्हें काफी दर्द झेलना पड़ा। प्रेमप्रकाश पांडे को गंभीर हेड इंजरी के कारण झांसी रेफर किया गया।

यह हादसा हादसे में घायलों के लिए एक गंभीर और दुखद घटना साबित हुई है, और स्थानीय प्रशासन से इस घटना के कारणों और उचित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।