
ऋषिकेश : एक साल पहले देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे की तर्ज पर मंगलवार देर रात मनसा देवी मंदिर के पास रेलवे फाटक के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। यहां तेज रफ्तार से आ रही एक एसयूवी कार आगे चल रहे ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी और टक्कर से ठीक पहले चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जा रही एक थार गाड़ी में सवार युवक ने बताया कि कुछ देर पहले ही इस एसयूवी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया था। चालक अत्यधिक तेज गति से एक के बाद एक कई वाहनों को पार करता जा रहा था, जिससे अन्य वाहन चालकों को भी डर लग रहा था। कुछ ही पलों में कार ट्रक के पीछे जा घुसी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार की छत पूरी तरह पिचक गई। सबसे अधिक दबाव वाहन के बाएं हिस्से पर पड़ा, जिससे चालक का शव कुछ हद तक सुरक्षित रहा, जबकि कार में सवार अन्य तीन लोगों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और वाहन को काटना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सड़क पर अचानक आए किसी जानवर को बचाने के प्रयास में चालक ने कार को बाईं ओर मोड़ा, जिससे संतुलन बिगड़ गया और यह भीषण हादसा हो गया।
ये भी पढ़े – बड़खल चौक पर बड़ा हादसा: माल से भरे ट्रक की खाली डंपर से टक्कर, चालक घायल















