
सीतापुर। मंगलवार दोपहर शहर के बाईपास पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर शाहजहांपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। हादसे के बाद तीनों शव कई मीटर तक ट्रक के नीचे घिसटते चले गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान
हादसे की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी विनायक भोसले मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी ने बताया कि मृतकों की पहचान हो गई है:
सुधाकर मिश्र (पुत्र बालक राम), निवासी भौता, हरदोई (वर्तमान पता: नारायणनगर, हेमपुररवा, सीतापुर)
रामगोपाल (पुत्र रामसहाय राठौर), निवासी खैरापारा, रामकोट
राम सहाय (पुत्र छेददू पासी), निवासी बंदीपुर, रामकोट
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर सड़क पर घिसटने के निशान और खून फैला हुआ था, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस ने दोनों लोड वाहनों को हटाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।