सीतापुर में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, एक की मौत; दो गंभीर रूप से घायल

रामकोट, सीतापुर। बुधवार शाम नैमिषारण्य की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार बस को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार को काटकर लोगो को बाहर निकाला गया।

जनपद बहराइच कोतवाली देहात अंतर्गत कुसुमेंद्र सिंह 38 आशीष जायसवाल 40 रवि प्रताप व सुनील राय अपनी कार द्वारा नैमिषारण्य दर्शन करने के लिए गए थे थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव के पास सड़क हादसा हो गया।

हादसे में कुसमेंद्र सिंह व आशीष जायसवाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल रवि प्रताप व सुनील राय को चिकित्सा हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें