राजस्थान में भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रेलर से टकराई मिनी बस, 15 की दर्दनाक मौत

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर सड़कों पर दर्दनाक हादसे का भयावह नजारा देखने को मिला। फलोदी जिले में भारतमाला हाईवे पर रविवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक मिनी बस खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी, जिससे मौके पर ही 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 10 महिलाएं, 4 बच्चे और बस का चालक शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और अंदर की सभी सीटें उखड़ गईं। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। कई महिलाएं और बच्चे एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े, जबकि कुछ यात्री सड़क पर आ गिरे। राहत कार्य में जुटे लोगों के अनुसार, यह दृश्य इतना भयावह था कि मदद करने पहुंचे लोग भी भावुक हो उठे।

राजस्थान में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों ने चिंता बढ़ा दी है। केवल 80 दिनों में यह छठा बड़ा हादसा है, जिसमें अब तक कुल 67 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें कई परिवार पूरी तरह उजड़ गए हैं—कहीं किसी ने पत्नी खोई तो कहीं किसी के मासूम बच्चे छिन गए। लगातार हो रहे इन हादसों ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें