हरियाणा के पंचकुला में हुआ भीषण सड़क हादसा, तेज रफ़्तार बस पलटी, 40 से ज्यादा बच्चे घायल

हरियाणा के पंचकुला जिले के पिंजौर कस्बे के नौलता गांव के पास एक बस के पलट जाने से कई स्कूली बच्चों के साथ कम से कम 40 लोग घायल हो गए। पंचकुला के सेक्टर 6 और पिंजौर के अस्पताल में सभी घायलों को देखभाल के लिए ले जाया गया वही सोशल मीडिया पर अस्पताल में भर्त्ती घायल स्कूली बच्चों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दे की वीडियो में बच्चों का इलाज होते हुए भी देखा जा सकता है।

पुलिस ने बताया कि बस ड्राइवर ने क्षमता से अधिक यात्री बस में भर लिए जिससे बस ओवरलोड हो गयी और साथ ही ओवरस्पीडिंग भी कर रहा था। वही सड़क की हालत खराब होने के कारण ड्राइवर से बस बेकाबू हो गई और बड़ा हादसा हो गया।

पंचकुला में कालका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि जांच चल रही है सक्त से सक्त करवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें