
लुधियाना: लाडोवाल के पास रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें कार में सवार दो नाबालिग लड़कियों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार, सभी मृतक जगरांव एरिया के थे। कार में तीन लड़के और दो नाबालिग लड़कियां सवार थे और वे अमृतसर की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना लाडोवाल की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया।
पुलिस मृतकों की पहचान और उनके परिवारों तक सूचना पहुंचाने में जुटी हुई है। दुर्घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है।











