
झांसी। जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। ग्राम बेहटा संत के पास बच्चों से भरी स्कूल वैन और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी सवार दादी और पोती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूल वैन चालक और एक 7 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
कैसे हुआ हादसा..?
शुक्रवार सुबह करीब 7:15 बजे चिरगांव के हिबिस्कस स्कूल की वैन विछोदना से बच्चों को लेकर चिरगांव की ओर जा रही थी। इसी दौरान बेहटा संत गांव के पास वैन चालक ने सड़क पर चल रही एक ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने से आ रही स्कूटी से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूल वैन सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
मौके पर ही दो की मौत
हादसे में स्कूटी सवार 60 वर्षीय कमलाबाई और उनकी 19 वर्षीय पोती दुर्गेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का मंजर इतना भयावह था कि आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल वैन चालक व बच्चे को बाहर निकाला। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
घायलों की हालत गंभीर
वैन चालक लखन राजपूत और 7 वर्षीय छात्र हर्ष इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
त्योहार मनाने आई थीं मृतक महिलाएं
जानकारी के अनुसार, मृतका कमलाबाई मध्य प्रदेश के सलेतरा गांव की निवासी थीं। वह अपने परिवार के साथ भाई दूज का टीका करने और नातिन दुर्गेश का जन्मदिन मनाने के लिए चिरगांव आई थीं। शुक्रवार सुबह वह अपनी पोती के साथ स्कूटी से वापस अपने गांव लौट रही थीं, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अवनीश तिवारी, सीओ अजय श्रोत्रीय, प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
ग्रामीणों में शोक की लहर
इस हादसे की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोगों ने बताया कि कमलाबाई बेहद मिलनसार स्वभाव की थीं और हर त्यौहार पर अपने रिश्तेदारों से मिलने आती थीं। उनकी और पोती की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।










