झांसी में भीषण सड़क हादसा – तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत; पत्नी व दो बच्चे घायल

झाँसी। जनपद के बबीना थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा खैलार गांव के पास भेल चौकी क्षेत्र में हुआ, जब तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक व्यक्ति अपनी लाल रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से तालबेहट से झाँसी की ओर अपने परिवार के साथ जा रहा था। तभी अचानक सड़क पर एक बैल आ जाने से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक सड़क पर गिर पड़ी। उसी समय खैलार की दिशा से आ रहा मिट्टी से भरा तेज रफ्तार डंपर सीधे बाइक सवार पर चढ़ गया। हादसा इतना भीषण था कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही भेल चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक संजय पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस से झाँसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया और घायलों को तत्काल उपचार के लिए भेजा।

पुलिस ने घटनास्थल से डंपर को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भेल चौकी इंचार्ज ने बताया कि डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Sultanpur : अमहट में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें