
Rajasthan Accident : जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। लोहा मंडी रोड नंबर 14 पर तेज रफ्तार डंपर करीब 300 मीटर तक बेकाबू होकर 10 गाड़ियों पर चढ़ गया। इस भीषण हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहन एक-दूसरे से टकराकर मलबे में तब्दील हो गए और पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई।
घटनास्थल पर मचा कोहराम, स्थानीय लोग बने फरिश्ते
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया। सड़क पर घायल लोग तड़प रहे थे और कई वाहन क्षतिग्रस्त हालत में पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। घायलों को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। मृतकों के शवों को कांवटिया अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।
हरमाड़ा पुलिस ने संभाली स्थिति, डंपर हटाने में जुटी राहत टीमें
सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने यातायात को दोनों ओर से डायवर्ट कर राहत कार्य शुरू कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई लोग अपनी गाड़ियों में फंसे हुए थे, जिन्हें गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया। पूरे इलाके में इस दर्दनाक हादसे से मातम का माहौल छा गया है।













