
Churu Accident: चूरू के रतनगढ़ में नेशनल हाईवे पर शनिवार को भयावह सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग भड़क उठी और चालक ओमप्रकाश सोनी (22) वाहन के भीतर ही फंस गया। बाहर निकलने का कोई रास्ता न होने के कारण वह कार में जिंदा जल गया।
आसपास मौजूद लोगों ने मदद का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि किसी का पास पहुँचना सम्भव नहीं हो पाया। सूचना पर रतनगढ़ नगर पालिका की दमकल टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय तक जाम की स्थिति भी बनी रही। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।










