भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में 3 युवकों की मौत, चार घायल

गुना : मध्य प्रदेश के गुना जिले में बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोन मार्ग पर ग्राम भिलेरा के पास बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दो घायलों को हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया है, जबकि दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात करीब 2 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, कार गुना की तरफ से आ रहे लगभग 12-पहिया ट्रक से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर से ट्रक भी नियंत्रण खोकर सड़क पर घूम गया और पलट गया। हादसे में भिंड के आकाश चौरसिया, श्योपुर के नमोनारायण मीना और गुना चांचौड़ा के मनीष कुमार जाटव की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायल योगेश करोलिया और पारस करोलिया को भोपाल रेफर किया गया है। जबकि सूरज जाटव और अजय शाक्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे का शिकार हुई कार मनीष की थी। मनीष के पिता सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पशुपालन विभाग चांचौड़ा हैं। मनीष खुद बीएससी वेटरनरी डिप्लोमा होल्डर था। सभी युवक वेटनरी के प्रेक्टिसिंग डॉक्टर थे और इन्होंने साथ में पढ़ाई की थी। बुधवार रात वे सभी अपने एक साथी की शादी समारोह में शामिल होने गुना जिले के आरोन पहुंचे थे और वहीं से वापस लौट रहे थे। रात का समय होने के कारण सड़क पर आवाजाही नहीं थी। हादसे में घायल युवक काफी देर तक सड़क पर पड़े कराहते रहे। बाद में एक राहगीर वहां से निकला, जिसने मौके का हाल देखकर तुरंत डायल-112 पर कॉल किया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची। कार बुरी तरह दब जाने के कारण टीम को कई घंटे मशक्कत करनी पड़ी। सभी घायलों और मृतकों को कार के मलबे से निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया। 2 घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

मनीष को उनके पैतृक गांव इटावा में ले जाया जाएगा। अन्य मृतक और घायलों की स्वजन भी गुना आ रहे हैं। मनीष के पिता ने बताया कि रात में मनीष को दोस्तों के साथ जाने से काफी मना किया था, 22 तारीख को मनीष की शादी की पहली सालगिरह भी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें