पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: दो कारों की टक्कर के बाद लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

Barabanki : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बाराबंकी के डीह गांव के पास दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। हादसा इतना भयावह था कि एक कार में सवार पांच लोगों की गेट न खुलने के कारण जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, खड़ी वैगन-आर में पीछे से ब्रेज़ा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लोगों के शव 20 मीटर दूर तक जा गिरे और दोनों कारों में आग भड़क उठी। वैगन-आर में बैठे दो महिलाएं और तीन बच्चे आग की लपटों में फंस गए और बाहर नहीं निकल सके। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पाँचों की चीखें सुनकर भी कोई उनकी मदद नहीं कर सका। यह दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की रूह कांप गई।

वहीं, चार लोग किसी तरह कार से बाहर निकलकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने जोखिम उठाकर इन घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया। दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। दोनों कारों में कुल नौ लोग सवार थे।

हादसे में मऊ जिले के घोसी के खानपुर निवासी एक ही परिवार के पाँच लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान इस प्रकार है—

  • गुलिश्ता (49) पत्नी जावेद अशरफ
  • समरीन (22)
  • इलमा खान (12)
  • इश्मा खान (6)
  • जियान, पुत्र जावेद अशरफ

घायल लोगों में जीशान पुत्र गफ्फार शामिल हैं, जिन्हें सीएचसी हैदरगढ़ से लखनऊ रेफर किया गया है।

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि एक कार का नंबर दिल्ली और दूसरी का गाजियाबाद का है। हादसा तब हुआ जब वैगन-आर में सवार परिवार पानी पीने के लिए रुका था और तभी पीछे से ब्रेज़ा ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया, जबकि पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद आग बुझाई और ट्रैफिक को सुचारू कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें