
मुरादाबाद : आगरा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की शाम एक ऐसा हादसा हुआ जिसने मौके पर मौजूद हर व्यक्ति को दहशत में डाल दिया। कुंदरकी थाना क्षेत्र के भीकनपुर गांव के पास मजिस्ट्रेट और पुलिस उपनिरीक्षक (SI) की कारें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की आवाज़ इतनी तेज थी कि आसपास के गांवों में धमाके जैसी गूंज सुनाई दी और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 6:00 बजे दोनों वाहन हाईवे के एक मोड़ पर आमने-सामने आ गए। दोनों गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी और देखते ही देखते एक भयावह टक्कर हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां हाईवे के बीचोंबीच रुक गईं और उनमें बैठे अफसर कुछ देर तक बेहोशी की हालत में फंसे रहे। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर दरवाजे खोलकर उन्हें बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मजिस्ट्रेट की गाड़ी मुरादाबाद की ओर जा रही थी, जबकि उपनिरीक्षक की कार विपरीत दिशा से आ रही थी। हादसे के बाद दोनों वाहनों के शीशे बिखर गए, बोनट और इंजन के हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए। गाड़ियों में लगे एयरबैग खुल जाने से दोनों अफसरों की जान बच गई, वरना यह दुर्घटना किसी बड़ी मौत में तब्दील हो सकती थी।
कुछ ही देर में घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद कुंदरकी थाना पुलिस, हाइवे पेट्रोलिंग टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए। सड़क पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहनों के मलबे को हटाने में पुलिस को एक घंटे से ज्यादा समय लग गया। इस दौरान हाईवे पर गुजर रहे यात्री घटनास्थल के पास ठहर गए और भीड़ लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हाईवे पर हल्का मोड़ होने के कारण विज़न क्लियर नहीं था और इसी वजह से आमने-सामने टक्कर हुई। सौभाग्य से दोनों वाहनों में सवार अफसरों को गंभीर चोट नहीं आई और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया। हादसे की खबर फैलते ही प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
दुर्घटनास्थल से दोनों क्षतिग्रस्त कारों को क्रेन की मदद से हटाया गया। हादसे के बाद का दृश्य दिल दहला देने वाला था। सड़क पर टूटी-फूटी कारों के हिस्से बिखरे पड़े थे और एयरबैग्स फटे हुए बाहर लटक रहे थे।
हादसा शुक्रवार शाम आगरा नेशनल हाईवे पर कुंदरकी के भीकनपुर के पास हुआ, जब मजिस्ट्रेट और उपनिरीक्षक की गाड़ियां आमने-सामने टकराईं। दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों अफसर मामूली चोटें लेकर बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। सड़क पर लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक सामान्य कराया।
कुंदरकी थाना प्रभारी जसपाल ग्वाल ने बताया कि हाईवे पर एक जानवर आने के कारण ये दोनों गाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक कार के अंदर एक दरोगा सवार थे, वहीं दूसरी कार में मजिस्ट्रेट और ड्राइवर विभाग का कर्मचारी सवार थे। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
एसपी ग्रामीण कुँवर आकाश सिंह ने बताया कि मजिस्ट्रेट की गाड़ी में तहसीलदार सवार थे, जबकि दूसरी कार में बरेली का दरोगा सवार था। इस पूरे मामले में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही नहीं की जाएगी।











 
    
    