
झांसी : खजुराहो नेशनल हाईवे एक बार फिर भीषण हादसे का गवाह बना, जहां एक पिकअप चालक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना रानीपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वारिया बेर के पास पेट्रोल पंप के नजदीक हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मऊरानीपुर के मोहल्ला परवारीपुरा, टीकमगढ़ बस स्टैंड के पास निवासी बिहारी अहिरवार अपनी पिकअप गाड़ी में मूंगफली लादकर मऊरानीपुर से झांसी की ओर जा रहा था। रास्ते में वारिया बेर के पास अचानक गाड़ी से कुछ बोरे नीचे गिर गए। बोरे उठाने के लिए चालक बिहारी ने पिकअप को सड़क किनारे खड़ा कर नीचे उतरकर उन्हें उठाने की कोशिश की।
इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रानीपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और घटना की जांच में जुटी हुई है।










