
Hardoi : बघौली थाना क्षेत्र के हरदोई–लखनऊ हाईवे पर बुधवार दोपहर गोपीपुरवा मोड़ के पास हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। हरदोई से लखनऊ की ओर सवारियां लेकर जा रही प्राइवेट बस उस समय हादसे का शिकार हो गई, जब सामने से गलत दिशा में आ रही ट्रैक्टर–ट्रॉली सीधे बस से जा भिड़ी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क किनारे लहराती हुई खेत में जा धंसी और उसका आगे व साइड का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
टक्कर होते ही बस के अंदर बैठे यात्री सीटों समेत इधर-उधर फंस गए और चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। थोड़ी देर में 1033 एंबुलेंस और पुलिस टीम भी पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।
हादसे में एक अज्ञात पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों की पहचान इस प्रकार हुईसुषमा पत्नी स्व. लालता प्रसाद उम्र 60 वर्ष निवासी सन्दरिया बाग पुरानी गल्ला मंडी थाना संडीला;
छोटी बिटिया पत्नी पंकज उम्र 35 वर्ष निवासी बराडाल थाना सुरसा;
सुशील पुत्र लालता प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी सन्दरिया बाग थाना संडीला;
रोशन पत्नी मनीष उम्र 30 वर्ष निवासी भीठाधान थाना बघौली;
सुषमा पत्नी राजेश उम्र 45 वर्ष निवासी अदिलापुर माजरा भेलवा थाना बघौली;
चमेली पत्नी रामाश्रय उम्र 65 वर्ष निवासी उमरी थाना टड़ियावां;
एक मृतक पुरुष- नाम व पता अज्ञात
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर–ट्रॉली हाईवे पर गलत दिशा में तेज गति से आ रही थी, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। पुलिस ने बस और ट्रैक्टर–ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।










