
[ फाइल फोटो ]
झांसी। रविवार शाम करीब 5:00 बजे गरौठा थाना क्षेत्र के बजीरगंज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मोटरसाइकिल सवार भूपेंद्र यादव (30) पुत्र राजबहादुर यादव, निवासी ढिवकई, अपने गांव की ओर जा रहे थे। दूसरी ओर, एक ई-रिक्शा चालक गरौठा की ओर आ रहा था। वजीरगंज के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क से दूर जा गिरे।
घटना की सूचना मिलते ही गरौठा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गरौठा ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद भूपेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सत्य प्रकाश दुबे (45) पुत्र मोतीलाल दुबे और श्रीमती देवका देवी, पत्नी सुजान सिंह, गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
इस दुर्घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।