
जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक की जलकर मौत हो गई। घटना एट कोतवाली क्षेत्र के गिरथान गांव के पास नेशनल हाईवे पर हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक की खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे चालक अंकित (26) पुत्र रवि चौरसिया की जलकर मौत हो गई।
भीषण टक्कर के बाद धू-धू कर जला ट्रक
जानकारी के अनुसार, झांसी के भट्टा गांव निवासी अंकित अपने ट्रक में फल लादकर झांसी से कानपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह जालौन के गिरथान गांव के पास पहुंचा, उसका ट्रक हाईवे पर खड़े एक अन्य ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में अचानक आग लग गई। अंकित ट्रक में फंस गया और आग की लपटों में घिरने के कारण जिंदा जल गया, जबकि क्लीनर किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।
घटना लगभग 12 बजे की है
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि ट्रक लगभग घटना लगभग 12 बजे की ट्रक पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो गया। पुलिस ने मृतक चालक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने टोलकर्मियों पर लगाया मदद न करने का आरोप
मृतक चालक के जीजा ने आरोप लगाया कि अगर टोल प्लाजा के कर्मचारी समय पर मदद करते, तो अंकित की जान बच सकती थी। उनका कहना है कि हादसे के बाद टोल पर मौजूद कर्मचारी तुरंत मदद के लिए आगे नहीं आए, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया और अंकित को बचाया नहीं जा सका।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और क्या टोल प्रशासन की लापरवाही से अंकित की जान गई।
इस घटना से इलाके में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।











