हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, गलत दिशा से आ रही कैंटर ने बाइक को रौंदा; चार बच्चों समेत पांच की मौत

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। गलत दिशा में आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा हाफिजपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव इलाके में रात करीब 10:30 बजे हुआ।

एक ही बाइक पर सवार थे पांचों

जानकारी के अनुसार, हापुड़ के रफीकनगर मोहल्ला निवासी राजमिस्त्री दानिश (36) अपने रिश्तेदारों के बच्चों को गुलावठी के गांव मिठ्ठेपुर स्थित एक बाग में बने स्विमिंग पूल में घुमाने ले गए थे। उनके साथ उनकी दो बेटियां माहिरा (6), समायरा (5), भाई सरताज का बेटा समर (8) और दोस्त वकील का बेटा माहिम (8) भी था।

घूमने और नहाने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। दानिश बाइक चला रहे थे और उसी पर चारों बच्चे भी सवार थे। रास्ते में जब वे हाफिजपुर के पास पड़ाव इलाके से गुजर रहे थे, तभी एक रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में सभी की मौके पर मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर बैठे सभी पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। हाफिजपुर पुलिस और सीओ अनीता सिंह मौके पर पहुंचीं और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चालक फरार, कैंटर जब्त

हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कैंटर को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश तेज कर दी गई है। सीओ अनीता सिंह ने बताया कि चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

परिवारों में पसरा मातम

इस हादसे से रफीकनगर इलाके में मातम छा गया हैदानिश और उनकी दो बेटियों, साथ ही दो अन्य मासूम बच्चों की मौत ने परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। मोहल्ले में शोक का माहौल है और हर कोई इस भीषण दुर्घटना पर स्तब्ध है।

पुलिस ने क्या कहा?

सीओ अनीता सिंह ने बताया:

“हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”

सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, और बिना हेलमेट यात्रा जैसे कारणों से आए दिन हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग