उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भीषण सड़क हादसा, 5 की दर्दनाक मौत

बस्ती । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार सुबह करीब 7 बजे एक कार कंटेनर से टकरा गई। कार सवार लोग गुजरात से बिहार और गोरखपुर जा रहे थे। हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शिवराज सिंह पुत्र होमपाल सिंह दबोईकला थाना असमोली संभल, शकील पता अज्ञात, विश्वजीत पता अज्ञात, बहारन पता अज्ञात, कार चालक प्रेम पुत्र नन्दलाल गोरखपुर के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी कलवारी, थानाध्यक्ष नगर और चौकी इंचार्ज फुटहिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सीओ के मुताबिक हादसे में बिहार के गोपालगंज निवासी छागूर यादव पुत्र उमा यादव, गोपालगंज निवासी भुआल पुत्र शंभू प्रसाद व गोरखपुर निवासी अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ गम्भीर रूप से घायल हैं। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई