खौफनाक क़त्ल : मायके में रह रही पत्नी बनी हत्या की वजह, जगदीप ने काट डाली सास-ससुर की गर्दन

आरोपी को भेजा गया सलाखों के पीछे, आलाकत्ल खून से सने कपड़े और बैग बरामद

लखनऊ। राजधानी आलमबाग के गढ़ी कनौरा में बीती रात दामाद ने सास ससुर को मुर्गे की तरह जिबाह कर मार डाला था। हत्याकांड के पीछे कोई बड़ी वजह नहीं थी। बस आरोपी दामाद को पत्नी से दूरी के पीछे कसूर सास ससुर का नजर आता था।

पत्नी पूनम जो सरकारी शिक्षिका है, करीब दो माह से मायके में बच्चों को लेकर रुकी हुई थी।जगदीप रोज फोन कर घर लौटने को बोलता लेकिन पूनम उसके खराब व्यवहार की दुहाई देती बुधवार रात करीब नौ बजे के आसपास जगदीप ने खूब शराब पी बैंग में चाकू रखा और पत्नी पूनम को फोन कर बच्चों से मिलने की बात बोला तो पूनम ने नशे में ना होने की बात कहीं और बोली तभी आना जगदीप ससुराल पहुंचा वहां उसने ससुर अनंत और सास आशा देवी से पूनम को घर वापस ले जाने की बात बोली तो अनंत ने कहां तुम दस सालों से याही तो बोल रहे हो जिसके बाद गुस्से में पागल होकर जगदीप ने बैग से चाकू निकाला और ससुर अनंत का मुंह दबाकर गला रेत दिया फिर सास आशा देवी का भी और मौके पर बैठ गया।

पूनम माता पिता को खून से लथपथ देखकर जोर से चिल्लाई तो पड़ोसी दौड़े आए। पुलिस के अनुसार जगदीप सिंह उर्फ टिन्कू पुत्र परमजीत के पास से आलाकत्ल चाकू खून से सने कपड़े और बैग बरामद कर गुरूवार सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग