आगरा में खौफनाक वारदात: प्रेम-प्रसंग में युवक ने भाई की साली को मारी गोली फिर खुद भी दी जान

आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव रहनकला में एक युवक ने अपने भाई की साली की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद उसने खुद अपने सिर में गोली मार ली। दोनों की मौत पर दोनों ही परिवारों में मातम छाया हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

फिलहाल मामला अवैध संबंधों का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि आज टूंडला से दीपक रहनकला स्थित अपने भाई की ससुराल पहुंचा। उसने पहले अपनी भाभी की छोटी बहन को तमंचे से गोली मारी। गोली लगते ही युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवती की मौत के बाद युवक दीपक ने तमंचा अपने सिर पर तान कर खुद को गोली मार ली।

गोली लगते ही दीपक की भी मौके पर मौत हो गई। दो-दो मौत को देखकर गांव वाले भी दहल गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस इस हत्याकांड के कारणों की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है। इस घटना के बाद से दोनों ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें