
मुजफ्फरनगर। जिले के खतौली क्षेत्र के गांव भंगेला में मेरठ हत्याकांड जैसा ही एक मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने ही पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। युवक को तत्काल मेरठ के एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
युवक की बहन मीनाक्षी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि उसके भाई अनुज की शादी दो साल पहले गाजियाबाद की लोनी निवासी सन्नो उर्फ पिंकी से हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों से ही जहां पत्नी ने अनुज और उसके परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया था, वहीं अनुज को जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकियाँ भी दी जाने लगी थीं।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी फरार हो गई है। मीनाक्षी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सन्नो उर्फ पिंकी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उन्हें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है।