हरियाणा में जासूसी कांड पर बोले हुड्डा : दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, निर्दोष न फंसे

रोहतक : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए हरियाणा के युवाओं को लेकर बयान देते हुए कहा है कि मामला बड़ा गंभीर है और इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन निर्दोष व्यक्ति नहीं फंसना चाहिए।

रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा, बोले कि राहुल गांधी हालांकि इस मामले में प्रतिक्रिया दे चुके हैं, लेकिन जो भी सवाल उठ रहे हैं उन सवालों के जवाब देश जानना चाहता है। इसलिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है। ताकि सभी सवालों का जवाब जनता के सामने आ जाए। क्योंकि सीजफायर को लेकर भी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने जिस तरह बयान बाजी की है उसकी सच्चाई भी देश के सामने आनी चाहिए।

ये भी पढ़े – सोमवार को फिर बैठेगी हिमाचल कैबिनेट, रिटायरमेंट ऐज बढ़ाने पर हो सकता है बड़ा फैसला

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कृष्ण मिड्डा के वायरल वीडियो को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कानून किसी को भी हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। अगर कोई गलत करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को अपनी मर्यादा में रहकर ही काम करना चाहिए। गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर व जींद से विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्डा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अधिकारी का हाथ पकड़ कर लताड़ते हुए नजर आए थे।जननायक जनता पार्टी वह इंडियन नेशनल लोकदल पर भी उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों की जमीन खिसक चुकी है और अब इनके पास कुछ नहीं बचा है। चाहे अब यह कहीं पर भी अपने प्रदेश कार्यालय बनाएं कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर