त्रिनिदाद-टोबैगो में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित PM मोदी ने PM कमला से कहा- ‘आपके महाकुंभ का पानी लाया हूं..’

PM Modi in Trinidad Tobago : त्रिनिदाद और टोबैगो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री कमला बिसेसर को बिहार की बेटी कहा और उन्हें एक खास तोहफा भी दिया। यह तोहफा महाकुंभ के संगम स्थल, सरयू नदी का पवित्र जल और अयोध्या के राम मंदिर की सुंदर प्रतिकृति थी।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, “कमला जी के पूर्वज बिहार के बक्सर जिले से हैं। वह स्वयं भी वहां का दौरा कर चुकी हैं, इसलिए लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि, “मैंने इस साल की शुरुआत में दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले महाकुंभ का पवित्र जल अपने साथ लाया है। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वह इस जल को त्रिनिदाद की गंगा धारा में अर्पित करें।”

प्रधानमंत्री कमला बिसेसर ने भी अपने भाषण में हिंदुस्तानी कौम के इस जलसे का धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि वह 2012 में बिहार के बक्सर जिले के भेलूपुर गांव भी जा चुकी हैं, जो उनके पुरखे का स्थान है।

यह पहला मौका है जब पीएम नरेंद्र मोदी 1999 के बाद किसी त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर वहां का आधिकारिक दौरा कर रहे हैं। उनका यह दौरा खास रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि वह पियारको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किए गए। इस यात्रा में पीएम मोदी के साथ 38 मंत्री और चार सांसद भी मौजूद हैं।

यह दौरा भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच सहयोग को नई दिशा देने का प्रयास है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…