
[ मृतक प्रेमी की फाइल फोटो ]
बागपत। यूपी के बागपत में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी। प्रेमी युगल के शव घर के एक कमरे में पड़े मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके बाद उसने दोनों को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया ।
ऑनर किलिंग की ऐसी घटनाएं समाज में अत्यधिक चिंता का विषय बनी हुई हैं। परिवार के सदस्यों द्वारा अपने प्रियजनों की हत्या करना, विशेषकर जब यह प्रेम या व्यक्तिगत स्वतंत्रता के कारण होता है, यह दिखाता है कि एक स्वस्थ समाज के लिए हमें और प्रयास करने की आवश्यकता है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है और लड़की के पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद एसपी बागपत और फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना के बारे में बारीकी से जांच पड़ताल की।दअसल घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के जोनमाना गांव से सामने आई है।