
लखनऊ : इपॉक्सी फर्निचर के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट और प्रीमियम पहचान बना चुके ब्रांड ‘लग्जरवुड’ के पहले शोरूम का भव्य शुभारंभ आज राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में संपन्न हुआ। इस अत्याधुनिक शोरूम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री माननीय श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ जी द्वारा किया गया।
सदर तहसील के निकट स्थित इस नए शोरूम में इपॉक्सी तकनीक से निर्मित प्रीमियम, आधुनिक एवं कस्टम-मेड फर्निचर की आकर्षक श्रृंखला उपलब्ध है। शोरूम में इपॉक्सी डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल, ऑफिस फर्निचर, विशेष रूप से तैयार किया गया वुडन फर्निचर तथा आधुनिक इंटीरियर के अनुरूप एक्सक्लूसिव डिज़ाइन्स प्रदर्शित किए गए हैं। प्राकृतिक लकड़ी की खूबसूरती और इपॉक्सी आर्ट का अनूठा संगम लग्जरवुड को एक अलग पहचान प्रदान करता है।
उद्घाटन समारोह के दौरान माननीय मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता जी ने शोरूम का अवलोकन करते हुए लग्जरवुड की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। *जेवर एयरपोर्ट के समीप फॉक्सकॉन सहित चार बड़ी कंपनियों द्वारा सेमीकंडक्टर फैब जैसे उत्पादों के निर्माण में लगभग 10,000 करो ड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जिससे देश की आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नवाचार-आधारित उद्योग स्थानीय युवाओं और कारीगरों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करते हैं तथा लखनऊ जैसे शहरों को व्यापार और डिज़ाइन के नए केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
इस अवसर पर लग्जरवुड के संस्थापक एवं लखनऊ निवासी श्री अमिताभ जौहरी ने बताया कि ब्रांड का उद्देश्य लखनऊ से शुरुआत कर प्रदेश एवं देशभर में इपॉक्सी फर्निचर को एक नई और विशिष्ट पहचान दिलाना है। उन्होंने कहा कि लग्जरवुड गुणवत्ता, मजबूती और डिज़ाइन के मामले में किसी भी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड से कम नहीं है तथा ग्राहकों की पसंद के अनुसार कस्टमाइज़्ड फर्निचर उपलब्ध कराना इसकी सबसे बड़ी विशेषता है।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत में इपॉक्सी फर्निचर की लागत अन्य देशों की तुलना में कम है, जबकि इसकी गुणवत्ता और फिनिश अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है। इसी कारण भविष्य में लग्जरवुड के उत्पादों के निर्यात की व्यापक संभावनाएँ हैं और आने वाले समय में ब्रांड अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में कदम बढ़ाएगा, जिससे ‘मेक इन इंडिया’ को वैश्विक पहचान मिलेगी।
कार्यक्रम में आर्क-एन-डिज़ाइन के प्रमुख आर्किटेक्ट श्री अशोक कुमार, लखनऊ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर्किटेक्ट प्रशांत पाल सिंह, आईआईआईडी लखनऊ के चेयरमैन आर्किटेक्ट अविरल अग्रवाल, तथा आईआईए उत्तर प्रदेश चैप्टर के महासचिव आर्किटेक्ट देवेश मणि त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।SOCIAL इस क्रिसमस ईव पर पूरे भारत में अपने आउटलेट्स पर ‘सांता गॉट मूव्स बैश’ लेकर आ रहा है












