
इंदौर/शिलांग। इंदौर के नवदंपति राजा और सोनम रघुवंशी की हनीमून यात्रा एक भीषण हादसे में बदल गई। सोमवार को राजा का शव गहरी खाई से बरामद किया गया, जबकि उनकी पत्नी सोनम की तलाश अब भी जारी है। दोनों 23 मई को मेघालय के शिलांग से लापता हो गए थे।
इस दुखद सूचना ने पूरे रघुवंशी परिवार को स्तब्ध कर दिया है। राजा के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है और जल्द ही उसे इंदौर लाया जाएगा। परिवार इस सदमे में है और राजा की मां उमा और पिता अशोक को अभी तक यह भयावह सच्चाई नहीं बताई गई है। उन्हें टीवी, मोबाइल और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रखा गया है।
मां की प्रार्थनाएं और बहू सोनम से आखिरी बातचीत
राजा की मां उमा रघुवंशी, बेटे और बहू के लापता होने के बाद से हर दिन मंदिर में प्रार्थना कर रही थीं। सोमवार को भी जब परिवार को राजा की मौत की खबर मिल चुकी थी, तब भी उमा मंदिर जाकर उनके सकुशल लौटने की मन्नत मांग रही थीं।
इसी बीच सोनम की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसमें वह अपनी सास उमा से बात कर रही हैं। यह बातचीत राजा और सोनम के लापता होने से ठीक पहले की बताई जा रही है:
भावुक कर देने वाली अंतिम बातचीत
सास (उमा): बेटा, कैसी है तू? मैं साबूदाना फलाहार बना रही थी तो तेरी याद आई कि आज तो मेरी बहू की ग्यारस है। उपवास किया है न?
सोनम: हां मां, मैंने इनको साफ कह दिया कि मैं घूमने-फिरने के चक्कर में अपनी ग्यारस नहीं तोड़ूंगी।
सास: बेटा, तू इतनी हांफ क्यों रही है? कुछ खा लेना, उपवास का मिले तो।
सोनम: मां, यहां कुछ भी ढंग का खाने-पीने को नहीं। अभी एक जगह कॉफी पी तो ऐसा लगा न जाने क्या पी रहे हैं।
सास: बेटा, अभी तुम कहां हो?
सोनम: मां, ये घूमने जंगलों में ले आए हैं। खूब खड़ी और कठिन चढ़ाई है।
सास: तो तुम वहां क्या देखने गए। नीचे से ही देख लेते।
सोनम: झरना देखने गए थे।
सास: सांस फूल रही है न?
सोनम: हां, दम फूल रहा है। बाद में करती हूं बात।
सास: कोई बात नहीं बेटा, तुम्हारा फोन लग गया, अब हम निश्चिंत हैं। तू उपवास का खा लेना।
राजा की मौत, सोनम की तलाश
राजा के शव की पुष्टि के बाद सोनम के परिवार और रिश्तेदार उसकी सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बचाव दल द्वारा तलाशी अभियान लगातार जारी है।
अंतिम उम्मीदें बाकी हैं…
यह घटना एक हंसते-खेलते नवदंपति की ज़िंदगी में आए भूचाल की तरह है, जिसने दोनों परिवारों की दुनिया को हिला दिया है। अब सभी की निगाहें सोनम की सलामती की खबर पर टिकी हैं।










