हनी ट्रैप : व्यापारी को इंस्टाग्राम पर फांसने के बाद बंधक बना किया लूटपाट, महिला समेत 4 अभियुक्त गिरफ्तार

जोधपुर । कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग को पकड़ा है। शातिर गैंग के लोग पहले से ही बड़े आपराधिक प्रकरणों में लिप्त रहे है। इस बार गैंग की युवती ने चैन्नई के एक व्यापारी की इंस्टाग्राम पर फांसने के बाद उसे जोधपुर बुलाकर बंधक बनाया और लूटपाट की। अश्लील वीडियो बनाने के साथ उससे ब्लैकमेलिंग की गई। मामला विवेक विहार थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गैंग में शामिल महिला सहित चार लोगों को पकड़ा है। आरोपी स्थानीय है और बड़े रैकेट को चला रहे थे। दोपहर तक पुलिस का अग्रिम अनुसंधान जारी रहा।

पुलिस ने बताया कि चैन्नई के एक व्यापारी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी मित्रता जोधपुर की एक महिला से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। फिर दोस्ती बढऩे के साथ महिला ने खुद को विधवा बताते हुए जरूरतें बताई थी। वह धीरे- धीरे व्यापारी को अपने जाल में फंसाती रही। व्यापारी से पैसे बटोरने शुरू कर दिए।

महिला ने अपने पति नहीं होने की बात कहते हुए उससे लाखों रूपए भी ऐंठ लिए। फिर महिला ने अपने साथियों संग मिलकर व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाने की योजना बनाई। उसने व्यापारी को जोधपुर बुलाया और विवेक विहार स्थित एक फ्लैट पर लेकर गई। जहां पर पहले से ही महिला के कुछ साथीगण मौजूद थे, जिन्होंने व्यापारी को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा और अश£ील वीडियो भी बनाया। फिर ब्लैकमेलिंग करते हुए लाखों का ट्रांजेक्शन भी कर डाला।

पीडि़त चैन्नई व्यापारी ने मामले में विवेक विहार थाने में इसकी रिपोर्ट दी। हरकत में आई पुलिस ने महिला और उसके साथियों को पकडऩे के लिए टीमों को लगाया। महिला और उसके तीन साथियों को पकड़ा गया है। जिनसे अब पूछताछ की जा रही है।

महिला से दुखी होकर पति ने किया था सुसाइड –

यह भी जानकारी मिली कि महिला से दुखी होकर उसके पति ने सुसाइड किया था। जिसके बाद वह अपने साथियों संग हनी ट्रैप जैसे जाल बुनने लगी। सोशल मीडिया पर पैसों वालों से दोस्ती के बाद वह उन्हें जाल में फंसाने लगी।

अब तक की जांच में सामने आया कि पकड़ी गैंग के खिलाफ पहले से ही आपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिसमें लूट, अपहरण, हत्या जैसे संगीन मामले है। गैंग बड़ी शातिर है। फिलहाल पुलिस गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है, और भी बड़ा खुलासा हो सकता है।

डीसीपी के सुपरविजन में टीम की कार्रवाई –

डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज के सुपरविजन में लगी टीम में एडीसीपी पश्चिम निशांत भारद्वाज, एसीपी बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित, विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव शामिल रहे। साथ ही स्पेशल और साइबर टीम को भी गैंग के खुलासेे में लगाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन