
Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित रिबेल500 लांच की। नई हांडा क्रूजर मोटरसाइकिल रिबेल की कीमत पांच लाख बारह हजार रखी गयी है। इस मोटरसाइकिल की केवल गुरूग्राम,मुंबई और बेंगलुरू में उपलब्ध होगी।
हांडा मोटरसाइकिल के एमडी,सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा कि यह मोटरसाइकिल विश्वस्तर पर लांच की गयी है। क्रूजर मोटरसाइकिल को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रतिक्रिया मिल रही है। भारतीय राइडर्स को भी यह पसंद आ रही है। रेबेल स्टाइल,स्वतंत्रता और परफार्मेंस का प्रतीक है। अपने दमदार लुक,टार्की इंजन और आरामदायक एर्गोनामिक्स के साथ रेबेल उन रायडर्स के लिए उपयुक्त है जो प्रभावशाली और आत्मा से जुड़ी मशीन की तलाश में है। आनलाइन बुकिंग के साथ इसकी डिलीवर जून से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें-
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को हुआ ‘तेज़ी से फैलने वाला’ प्रोस्टेट कैंसर…जानें क्या होता है ये और इसका इलाज संभव है या नहीं?
https://bhaskardigital.com/former-president-joe-biden-has-rapidly-spreading-prostate-cancer-know-what-it-is-and-is-its-treatment-possible-or-not/
IMD का अलर्ट : दिल्ली में तेज़ आंधी-बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें अगले कुछ दिन
https://bhaskardigital.com/imd-alert-heavy-thunderstorm-and-rain-warning-in-delhi-be-cautious-for-next-few-days/
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को होगी रिलीज
https://bhaskardigital.com/sunil-shettys-upcoming-film-kesari-veer-will-be-released-on-may-23/