Honda Activa या TVS Jupiter, जीएसटी कटौती के बाद कौन-सा स्कूटर मिलेगा ज्यादा सस्ता? जानें डिटेल्स

केंद्र सरकार ने GST दरों में कटौती का ऐलान किया है। 28% GST अब घटकर 18% हो गया है और 22 सितंबर 2025 से नया टैक्स स्लैब लागू होगा। इसका सबसे बड़ा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो स्कूटर या मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं।

Honda Activa और TVS Jupiter अब सस्ते

टू-व्हीलरमौजूदा एक्स-शोरूम कीमतGST कटौती के बाद अनुमानित कीमत
Honda Activa₹81,045₹73,171
TVS Jupiter 110₹77,000₹70,000
  • Honda Activa: कम मेंटेनेंस और हाई रिसेल वैल्यू के लिए पॉपुलर।
  • TVS Jupiter 110: 113.3cc इंजन, 7.91 PS पावर और 9.8 Nm टॉर्क।

यानी अब ये स्कूटर्स पहले से करीब 7–8 हजार रुपये सस्ते मिलेंगे।


मोटरसाइकिलों पर भी असर

  • Hero Splendor: मौजूदा कीमत ₹79,426 → GST कटौती के बाद ₹71,483
  • इसका मतलब: लगभग ₹7,943 की बचत

सरकार ने 350cc से कम क्षमता वाले टू-व्हीलर्स को ध्यान में रखते हुए GST घटाई है।

फेस्टिव सीजन के लिए बड़ा तोहफा

  • दिवाली और धनतेरस पर नई गाड़ियां खरीदना शुभ माना जाता है।
  • GST कटौती से स्कूटर और मोटरसाइकिलें पहले से किफायती होंगी।
  • ग्राहकों और कंपनियों दोनों को फायदा, बिक्री में बढ़ोतरी की संभावना।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें