गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी : लांग टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोडक़र जाने की जरूरत नहीं

  • 3 दिनों में 362 पाकिस्तान नागरिकों के एलटीवी आवेदन स्वीकार

जोधपुर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने भारत में निवासरत पाकिस्तानी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार ऐसे पाकिस्तान नागरिक जो पाकिस्तान से भारत आकर वर्तमान में लॉग टर्म वीजा (एलटीवी) पर भारत में निवासरत है उनको देश छोड़ कर जाने की आवश्यकता नहीं है। 3 दिनों में 362 पाकिस्तान नागरिकों के एलटीवी आवेदन स्वीकार किए गए है।

जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने कहा कि जो पाक नागरिक जोधपुर शहर में एलटीवी पर निवासरत है तथा उनकी एलटीवी की वैधता समाप्त हो चुकी है ऐसे पाक नागरिकों को अपनी एलटीवी एक्टेंशन करवानी आवश्यक है। जो विदेशी पंजीयन अधिकारी कार्यालय जोधपुर शहर में आकर करवा सकते है। ऐसे पाक नागरिक जिन्होंने एलटीवी के लिए आवेदन कर दिया है तथा जिनके प्रकरण विचाराधीन है। उनको पाकिस्तान डिपोर्ट नही किया जा रहा है।

आईजी विकास कुमार ने कहा कि छह सौ किलोमीटर बॉर्डर है। जोकि तीन जिलों जैसलमेर, बाड़मेर और फ लोदी सेेजुड़ा हुआ है। जैसलमेर बाड़मेर में उनके खुद के द्वारा निरीक्षण किया गया है। सीमांत गांवों का भ्रमण उनके द्वारा किया गया है। लोगों के साथ बैठकें एवं वार्ताएं की। उन्होंने आश्वस्त किया कि कहीं भी कोई चिंता की बात नहीं है।

रेंज आईजी ने कहा कि लोगों में थोड़ा सा आक्रोश जरूर है। आतंकियों जो यह नापाक कदम उठाया गया है उसको लेकर लोगों में विषाद और आक्रोश है। एक गांव में जाने पर 80 साल के बुजुर्ग ने कहा कि इस बार यदि लड़ाई होगी तो हम जाएंगे। जब वे युवा थे 1971 में तब उन्हें बंदूक दी गई थी। बुजुर्ग में इस अवस्था में भी काफी जोश देखा।

उन्होंने कहा कि मारवाड़ के लोगों में पूरा जोश है और किसी प्रकार की चिंता की बात नहीं हो सकती है। किसी प्रकार की आशंका, चिंता या तनाव नहीं है। पुलिस प्रशासन और क्षेत्रीय लोगों द्वारा आंकलन किया जा रहा है। सीमावर्ती लोगों से मिलने का उद्देश्य यह था कि उन्हें दो तीन चीजों से अवगत करा दिया जाएं। सतर्कता बढ़ाई जानी है, कहीं भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी जानकारी देवें।

आईजीन चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं डालकर दो जाति धर्मोँ को लड़ाने अथवा वैमनस्य नहीं फैलाएं। इसकी कोशिश हो सकती है जिस पर भी ध्यान रखा जाएं। आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाकर रखना है। कुचेष्टा का सिरे से नकारना है।

आईजी रेंज विकास कुमार ने बताया कि पुलिस और बाडॅर बलों के साथ मिलकर चैकिंग अभियान चलाया गया है। बीएसएफ और पुलिस मिलकर चैकिंग अभियान चला रही है। बांग्लादेशियों के खिलाफ भी रविवार से अभियान शुरू किया गया है। संदिग्ध की जांच की जाएं। शार्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापिस भेजा गया है। क्षेत्र के लोगों का हौंसला पूरी तरह बुलंद है।

उन्होंने बताया ,विदेशी पंजीयन अधिकारी कार्यालय जोधपुर शहर द्वारा पाक नागरिकों के पंजीकरण एवं एलटीवी आवेदन प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है ताकि सभी पाक नागरिकों के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाकर उनको राहत प्रदान की जा सके। विगत 3 दिनों में 362 पाकिस्तान नागरिकों के एलटीवी आवेदन स्वीकार किए जाकर उनका पंजीकरण किया जा चुका है तथा यह प्रकिया निरन्तर जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई