गृह मंत्री का बिजनौर दौरा कल, जनसभा को करेंगे संबोधित

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 14 फरवरी को मतदान है। बिजनौर जिले की 8 विधानसभाओं में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी के गृह मंत्री अमित शाह कल जिले के चांदपुर के गुलाब सिंह डिग्री कॉलेज में कार्यकर्ताओं व एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे। चांदपुर के गुलाब सिंह डिग्री कॉलेज के मैदान में गृहमंत्री मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर गुलाब सिंह डिग्री कॉलेज में मंच को तैयार किया जा रहा है। उधर जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं।

बिजनौर के चांदपुर विधानसभा क्षेत्र के गुलाब सिंह डिग्री कॉलेज में आज दोपहर 1:15 पर देश के गृह मंत्री अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यकर्ता व 1 हज़ार लोगों को गृहमंत्री संबोधित करेंगे।

बता दें कि बिजनौर जिले में अमित शाह का यह पहला चुनावी दौरा है। इससे पहले वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर दौरा कर चुके हैं और डोर टू डोर लोगों के पास जाकर वोट की अपील भी गृह मंत्री अमित शाह ने की है। बागपत के बाद दोपहर 1:15 पर गृह मंत्री अमित शाह गुलाब सिंह डिग्री कॉलेज में पहुंचेंगे। किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसके लिए प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा जनसभा स्थल का भी जायजा लिया गया है।

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने फोन पर बताया कि आज गृहमंत्री का बिजनौर जिले के चांदपुर में प्रस्तावित दौरा है। गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर सभी व्यवस्था की जा रही है। गृहमंत्री की सुरक्षा में एसपीजी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स को लगाया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक ना हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरों से भी जनसभा स्थल और अन्य जगहों पर नजर रखी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

मिल्कीपुर में करीब 66 फीसदी मतदान, पिछली बार के मुकाबले छह फीसदी अधिक

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर

मिल्कीपुर उपचुनाव : ‘तू-तू मैं-मैं’ ने पकड़ा तूल, भाजपा बूथ एजेंट बोले – कराऊंगा F.I.R.

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, प्रदेश

Milkipur Upchunav 2025 : आखिर क्यों देरी से हुआ मिल्कीपुर उपचुनाव, भाजपा की जीत से जुड़ा है राज

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, प्रदेश, बड़ी खबर, भास्कर +

मिल्कीपुर उपचुनाव : एक बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान, धीमी गति से हो रही वोटिंग

प्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, चुनाव

अपना शहर चुनें