अलाव ताप रहे होमगार्ड की आग में बुरी तरह झुलसने से मौत

जालौन। जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग में एक दर्दनाक घटना घटी। यहां 58 वर्षीय होमगार्ड पर्वत सिंह अलाव ताप रहे थे, तभी आग की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गए। उन्हें तुरंत झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

लेकिन वहां पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बता दें कि, बीती रात पर्वत सिंह अपने आंगन में अलाव जलाकर ताप रहे थे। तभी अचानक आग की चपेट में आकर वह गम्भीर रूप से झुलस गए। उनके परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

पर्वत सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और उन्हें इस घटना के बारे में पता नहीं चल पाया है कि यह दुर्घटना कैसे घटी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप