
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर दुर्घटना का कारण बनी। थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के मीर नगर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, रविवार सुबह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के यहां ड्यूटी पर जा रहे एक होमगार्ड को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर से होमगार्ड रामचंद्र आदिम सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के यहां ड्यूटी पर तैनात था और रोज की तरह अपने कर्तव्य के लिए घर से निकला था, तभी यह घटना हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पीआरवी टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया ने बताया कि पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
यह भी पढ़े : संसद में झगड़ा.. स्टेज पर एक साथ ठुमके… जिंदल की बेटी की शादी में भाजपा सांसदों संग विपक्षियों ने किया डांस










