
नैनीताल : भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 14 सितंबर को उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अंतर्गत नैनीताल जनपद को भी सम्मिलित किया गया है। लगातार हो रही बारिश और संभावित आपदा की आशंका को देखते हुए जनपद प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र मंगलवार 16 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

मंगलवार सुबह जारी आदेश में जिलाधिकारी वंदना ने बताया है कि भूस्खलन, मार्ग अवरोध, जलभराव और नदी-नालों के बहाव में वृद्धि की संभावना को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही सभी शैक्षणिक व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यकतानुसार अपने कार्यालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गये हैं ताकि आपदा की स्थिति में त्वरित समन्वय सुनिश्चित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि पिथौरागढ़ जिले की धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट तहसीलों में भी मंगलवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नैनीताल जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार शाम से ही लगातार भारी बारिश हो रही है।