कांग्रेस कार्यालय पर लगी होर्डिंग एक पेड़ मां के नाम, पूरा जंगल अडानी के नाम

Lucknow : बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगाकर अरावली पर्वत श्रृंखला मामले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा गया है। होर्डिंग में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गौतम अडानी के साथ तस्वीर दिखाई गई है, वहीं दूसरी ओर बुलडोज़र से पहाड़ और पेड़ों को काटने का दृश्य दिखाया गया है। अरावली जंगल मामले को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस होर्डिंग को लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साधा गया है। होर्डिंग पर लिखा है “एक पेड़ मां के नाम, पूरा जंगल अडानी के नाम… एक पेड़ दिखाकर वोट लिया, पूरा जंगल अडानी को दे दिया… बचालो अरावली, वरना सांस भी बिकेगी।”

यह होर्डिंग आदित्य शुक्ला ने लगाई है। उनका कहना है कि एक पेड़ मां के नाम लगवाकर हमें गुमराह किया गया, जबकि पूरा जंगल अडानी को दे दिया गया। यह सरकार एक पेड़ लगाकर खूब प्रचार करती है और बड़े-बड़े जंगल अडानी के हाथों बेच रही है। पूरे देश के लोग मांग कर रहे हैं कि अरावली को बचाया जाए, मगर प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहे।

हम अरावली को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस होर्डिंग के माध्यम से अरावली संरक्षण का संदेश दिया गया है। अडानी को 99 मीटर तक के सभी पर्वत काटने की अनुमति मिली है, जबकि 93% पर्वत 99 मीटर ऊंचाई के ही हैं, इसलिए यह सीधे तौर पर पूरी अरावली को साफ करने की अनुमति जैसा है।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, ‘अवतार: फायर एंड एश’ रही पीछे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें