
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने 10 हजार रुपये के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना सिरसागंज प्रभारी वैभव कुमार सिंह बुधवार देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि थाना सिरसागंज का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त एवं थाना टूण्डला का वांछित लुटेरा, टप्पेबाज अभियुक्त सनी उर्फ सनिया किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थाना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने नगला राई मोड़, सोथरा रोड़ पर चेकिंग के एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोक तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान 10 हजार रुपये के इनामिया हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सनी उर्फ सनिया पुत्र महेन्द्र सिंह के रुप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस एवं लूटे गये 5 हजार रुपये बरामद हुए है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध चोरी, लूट, बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला, छेड़खानी, रेप, अवैध असलहा एवं अवैध शराब सम्बन्धी गम्भीर अपराधों में 24 मुकदमे विभिन्न जनपद के थानों में है। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।