
T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जहां एक ओवर में एक-दो विकेट भी मैच का रुख बदल देते हैं, वहीं अब एक गेंदबाज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। 28 वर्षीय गेंदबाज गेडे प्रियांदना ने T20I क्रिकेट में इतिहास रचते हुए एक ही ओवर में 5 विकेट लेकर सनसनी फैला दी है। यह अनोखा रिकॉर्ड 23 दिसंबर को इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच खेले गए T20I मुकाबले में देखने को मिला।
पहले T20I में हुआ चमत्कार
इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच 8 मैचों की T20I सीरीज का आगाज 23 दिसंबर को बाली में हुआ। पहले मैच में कंबोडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडोनेशिया ने धर्म केसमा के शानदार शतक की बदौलत 5 विकेट पर 167 रन बनाए। केसमा ने 68 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन की जबरदस्त पारी खेली।
एक ओवर, पांच विकेट और हैट्रिक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंबोडिया की टीम 14.3 ओवर में 104 रन पर आधी टीम गंवा चुकी थी। इसके बाद 16वें ओवर में गेंद थामने आए गेडे प्रियांदना ने इतिहास रच दिया। उन्होंने ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। चौथी गेंद डॉट रही, जबकि पांचवीं और आखिरी गेंद पर एक और विकेट चटकाकर उन्होंने एक ही ओवर में 5 विकेट लेने का अविश्वसनीय कारनामा कर दिखाया।
इस ओवर में उन्होंने सिर्फ एक वाइड रन दिया। खास बात यह है कि इससे पहले मेन्स और वूमेन्स T20I क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज ने एक ओवर में 5 विकेट नहीं लिए थे। गेडे प्रियांदना अब ऐसा करने वाले दुनिया के पहले T20I गेंदबाज बन गए हैं।
T20 क्रिकेट में तीसरी बार दिखा ऐसा नजारा
हालांकि T20 इंटरनेशनल से पहले T20 क्रिकेट में यह कारनामा दो बार हो चुका है।
- अल-अमीन हुसैन ने 2013-14 में विक्ट्री डे T20 कप में
- अभिमन्यु मिथुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 के सेमीफाइनल में
एक ओवर में पांच विकेट लिए थे। लेकिन T20I क्रिकेट में यह पहली बार हुआ, जिसने इस उपलब्धि को और खास बना दिया।
क्रिकेट की अनिश्चितता का अनोखा उदाहरण
T20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, लेकिन गेडे प्रियांदना की यह गेंदबाजी साबित करती है कि यह फॉर्मेट अब भी गेंदबाजों के लिए चौंकाने वाले मौके पैदा कर सकता है। एक ही ओवर में आधी टीम को पवेलियन भेजना क्रिकेट इतिहास के सबसे दुर्लभ पलों में शामिल हो गया है।















