बन रहा इतिहास, भर्ती से ज्यादा महत्वपूर्ण है समायोजन : राजीव कृष्ण

लखनऊ। आज हम इतिहास को बनते हुए देख रहे है। चार लाख के फोर्स में जब इतना क्वांटम एडिशन एक बार में होता है, उस क्वाटंम एडिशन को लाने के बाद उनको हम किस तरीके से इस फोर्स में समायोजित करने के लिए कार्य करते है। वह उस भर्ती से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, जिसके माध्यम से वह यहाँ पर आये है। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा तैयार किये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम,आन लाइन पोर्टल,प्रशिक्षण सामग्री के शुभारंभ कार्यक्रम में यह उद्गार व्यक्त किये।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण निदेशालय के अधिकारियों,कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण निदेशालय ने डीजी प्रशिक्षण के अभूतपूर्व नेतृत्व में ऐसा इन्फ्रास्टेक्चर तैयार किया है जो अपने आप में ऐतिहासिक है। जो न केवल पूरे फोर्स की दशा बदलने वाला है बल्कि पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ है। 10 प्राथमिक्ताओं में प्रशिक्षण का भी विशेष स्थान है। अत्याधुनिक तकनीक होने के बाद भी यदि आपका प्रशिक्षण उच्चकोटि का नही है तो उसका कोई महत्व नही है। पुलिस कर्मियों के लिए केवल शारीरिक दक्षता ही नहीं बल्कि तकनीकी ज्ञान, कानूनी समझ और संवेदनशीलता भी उतनी ही आवश्यक है।

नियमित और आधुनिक प्रशिक्षण प्रत्येक स्तर के पुलिस अधिकारी को अद्यतन, अनुशासित और जनता की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील बनाता है। वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 60 हजार आरक्षियों को केवल प्रशिक्षण ही नही कराना है बल्कि प्रशिक्षण को इस स्तर पर ले जाना है कि हमारे पुलिस कर्मी अगले 35,40 वर्षो तक इस पुलिस बल का अभिन्न अंग बनकर नागरिको की सेवा तत्परता और लगन के साथ कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान हमे अनुशासन और ईमानदारी दोनो का ख्याल रखना है। कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश की महानिदेशक तिलोत्तमा वर्मा ने बताया कि ऑन लाइन प्रशिक्षण पोर्टल एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ अब प्रत्येक प्रशिक्षु के लिए इनडोर एवं आउटडोर विषयों की सामग्री पीपीटी,वीडियो,पीडीएफ आदि के माध्यम से हर समय उपलब्ध होगी।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित फिजिकल ट्रेनिंग मैनुअल के रूप में स्मार्ट पीटी टेबल के माध्यम से प्रशिक्षुओं को वाह्य कक्षीय प्रशिक्षण के तहत शारीरिक दक्षता के लिए अब परम्परागत तरीके के स्थान पर नवीनतम आधुनिक वैज्ञानिक प्रणाली के तहत फिजिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यक्रम में आईपीएस अमित चन्द्रा,आईपीएस नवनीत सिकेरा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: कन्नौज : सांसद अखिलेश यादव ने भेजी राहत सामग्री, बाढ़ प्रभावित लोगों तक पहुंचे सपाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें