Hisar : रूस से वापस आया सोनू का पार्थिव शरीर, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

Hisar : हिसार जिले के मदनहेड़ी गांव निवासी 28 वर्षीय सोनू का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव पहुंचा। उसकी मौत रूस-यूक्रेन युद्ध में हुई थी। सोनू के शव के पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और ग्रामीणों की आंखें नम थीं। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा।
सोनू के अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा।

आसपास के गांवों से भी सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ भी गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और इसे एक बड़ा नुकसान बताया। विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार से इस मामले का संज्ञान लेने तथा वहां फंसे अन्य युवाओं को सुरक्षित निकालने की अपील की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें