हिसार : प्रो. राकेश बहमनी बने हिंदी विभाग के अध्यक्ष

हिसार : यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रो. राकेश बहमनी को विश्वविद्यालय केेे हिंदी विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने इस संबंध में गुरुवार काे आदेश जारी किए। प्रो. राकेश बहमनी ने इसके लिए कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई का आभार व्यक्त किया है तथा कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है। उसका वे निष्ठा से निर्वहन करेंगे।डा. राकेश बहमनी गत सात वर्षों से प्रोफेसर हैं। उनका अब तक 24 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव हो चुका है। प्रो. बहमनी विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान तथा अंग्रेेजी व विदेशी भाषाओं के विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन भी रह चुके हैं। उनके अंडर 27 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि धारण ले चुके हैं जबकि उनके 90 रिसर्च पेपर विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के रिसर्च जर्नल्ज में प्रकाशित हो चुके हैं। वर्तमान में भी आठ शोधार्थियों को गाइड कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें