
हिसार के सांसद जयप्रकाश ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा हर चुनाव में हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर वोट मांगती है, जबकि यह एयरपोर्ट इंटरनेशनल नहीं है। सांसद ने दावा किया कि अगर एयरपोर्ट इंटरनेशनल है, तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि अगर एयरपोर्ट इंटरनेशनल नहीं है, तो भाजपा को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
डीजीसीए की रिपोर्ट पर उठाए सवाल
सांसद जयप्रकाश ने डीजीसीए की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि रिपोर्ट में आरोप लगाए गए हैं कि यह 180 करोड़ रुपये का घोटाला है। उन्होंने कहा कि यह घोटाला सरकार और तत्कालीन सिविल एविएशन मंत्री के तहत हुआ है। उन्होंने यह भी मांग की कि इस मामले की जांच किसी सीटिंग जज से करवाई जाए।
हिसार एयरपोर्ट की खराब स्थिति पर सवाल
जयप्रकाश ने एयरपोर्ट की वर्तमान स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट न तो इंटरनेशनल है और न ही डोमेस्टिक एयरपोर्ट के मानकों पर खरा उतरता है। यहां नाइट लैंडिंग की सुविधा भी नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा है, यदि नहीं, तो इसका क्या कारण है।
सरकार पर भ्रष्टाचार और लूट के आरोप
सांसद ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और लूट के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से झूठ बोला और हिसार एयरपोर्ट की स्थिति को ठीक से नहीं संभाला। उन्होंने कहा कि अगर रनवे को ठीक से बनाया जाता, तो आज स्थिति कुछ और होती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घोटाले में भाजपा नेताओं को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए जनता से माफी मांगनी चाहिए।
सांसद की अपील
जयप्रकाश ने अपने बयान में कहा कि अब भाजपा की झूठी बातें सामने आ चुकी हैं और सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर वोट लिए थे।