हिसार: दसवीं के छात्र की चाकू से गाेदकर हत्या

जिले के कस्बा हांसी की बोघा राम कालोनी के नजदीक एक युवक की चाकुओं से गोदकर कर हत्या कर दी गई। घटना मंगलरार देर रात की है, मृतक की पहचान पहचान बोगा राम कालोनी निवासी 17 वर्षीय अरुण के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार अरुण देर रात अपने दोस्तों के साथ दुकान से सामान लेने के लिए निकला था। दोस्तों के अनुसार जब अरुण नहर कोठी के पास पहुंचा तो अचानक एक कार आई और उसमें सवार तीन-चार युवकों ने अरुण को घेर लिया और उस पर चाकूओं से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अरुण को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अरुण की छाती में दिल के पास चाकू पांच-छह इंच गहरे तक घुसा है, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई। अरुण दसवीं कक्षा का छात्र था और उसके परिवार में माता और एक बड़ी वहन है।

घर की सारी जिम्मेदारी अरुण के कंधों पर थी। परिजनों के अनुसार अरुण के पिता ओमप्रकाश

करीब ढाई महीने से हत्या प्रयास के मामले में झज्जर सेंट्रल जेल में बंद है। हत्या कारणों का नहीं चला पता पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा हत्या की वारदात के बाद कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, परिजनों के वयान भी दर्ज किए है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद, सीआइए टू और डीएसपी राज सिंह समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे

और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच शुरू दी है। परिजन करने लगे विलाप अरुण पर जानलेवा हमला किए जाने की सूचना मिलते ही परिजन नागरिक अस्पताल पहुंचे। अरुण की मौत होने की सूचना पर परिजन विलाप करने लगे। मृतक अरुण की नानी बाला ने बताया

कि उसने अरुण को देर रात घर से बाहर जाने से रोका था, लेकिन वह जिद्द करता रहा। घर के बाहर चला गया। अरुण जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो उसने उसे फोन किया तो उसने

10 मिनट में आने की बात कही थी लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद हो गया और पुलिस ने उसके उपर हमला होने तथा हमले में घायल होने की सूचना दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन