अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हुआ हमला, दीवारों पर लिखे ऐसे नारे; बोली मंदिर समिति- ‘हम नफरत को…. 

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर हमला कर अपशब्द लिखे जाने की घटना सामने आई है। भारत सरकार ने एक बयान जारी कर इस घटना की कड़ी निंदा की है। साथ ही आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने और मंदिरों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। इससे पहले भी अमेरिका सहित कनाडा, ऑस्ट्रेलिया व अन्य देशों में हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं सामने आती रही हैं। हिंदू मंदिर पर हुए हमले की यह घटना कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स इलाके में बने BAPS मंदिर की है। इस हमले को लेकर BAPS पब्लिक अफेयर्स ने एक्स (X) पर एक पोस्ट कर कहा, “मंदिर के अपमान की एक और घटना हुई है। इस बार यह हमला कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में हुआ है। हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ डटकर खड़ा है। हम कभी नफरत को जड़ मजबूत नहीं होने देंगे। हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा बनी रहे।” https://twitter.com/BAPS_PubAffairs/status/1898489613334770142?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1898489613334770142%7Ctwgr%5E5b5bf8f379d7e07fef9aca26b10ef3ae805802bf%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftfipost.in%2F2025%2F03%2Findia-condemns-despicable-act-of-vandalism-at-baps-hindu-temple-in-california-us%2F मंदिर पर हुई हमला कर अपशब्द लिखे जाने की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में मंदिर परिसर में काले पेंट से ‘F%$& मोदी’ लिखा देखा जा सकता है। इसके अलावा ‘मोदी-हिंदू मुर्दाबाद’ भी दीवारों पर लिखा गया है। सीधे शब्दों में कहें तो मंदिर को नुकसान पहुंचाने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और हिंदू धर्म को निशाना बनाते हुए अपशब्द लिखे गए हैं। इस हमले की निंदा अमेरिका में अन्य हिंदू संगठनों और नेताओं ने भी की। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने X पर लिखा, “कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित सबसे बड़े हिंदू मंदिर BAPS में आज सुबह अभद्र भाषा लिखते हुए तोड़फोड़ की गई। हम चीनो हिल्स पुलिस, एफबीआई और नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी से हिंदू विरोधी घटनाओं और मंदिर पर हो रहे हमलपन की जांच करने की मांग करते हैं।” ‘कोलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने इस घटना की आलोचना करते हुए कहा है कि इस घटना से समझ आता है कि हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इस घटना पर केंद्र सरकार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान जारी कर कहा, “हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के बारे में रिपोर्ट देखी है। हम इस तरह के घृणित कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम स्थानीय अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मंदिरों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हैं।”
बता दें कि इससे पहले भी कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं सामने आती रही हैं। खालिस्तानी आतंकी अक्सर हिंदू मंदिरों को निशाना बनाते हैं। इससे पहले सितंबर 2024 में, BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर सैक्रामेंटो को भी इसी तरह के हिंदू विरोधी नारे लिखकर, मंदिर को छतिग्रस्त करने की कोशिश की थी। उस समय भी स्थानीय हिंदू समुदाय ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।
 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई