हिंदी फिल्म ‘धुरंधर’ का गुजरात में विरोध, प्रतिबंध लगाने की उठी मांग

Dhurandhar Movie Ban : आदित्य धर के निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म ‘धुरंधर’ का जूनागढ़ में तीव्र विरोध शुरू हो गया है। फिल्म में अभिनेता संजय दत्त के बोले गए एक संवाद को लेकर बलोच मकरानी समाज में भारी नाराजगी फैल रही है। समाज का कहना है कि यह संवाद उनकी जाति को निशाना बनाकर बोला गया है, जिससे उनकी भावनाओं को गंभीर ठेस पहुंची है।

जूनागढ़ बलोच मकरानी समाज के प्रमुख और एडवोकेट एजाज़ मकरानी ने फिल्म के अभिनेता, संवाद लेखक और निर्देशक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए तालुका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि फिल्म कमाई के उद्देश्य से एक समुदाय की छवि खराब करने का प्रयास करती है।

एडवोकेट एजाज़ मकरानी ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के भीतर पुलिस उचित कार्रवाई नहीं करती है, तो समाज गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करेगा। समाज का कहना है कि ऐसे संवादों पर रोक न लगी, तो भविष्य में अन्य समुदायों की भावनाएं भी आहत हो सकती हैं, जिससे सामाजिक तनाव बढ़ सकता है।

बलोच मकरानी समाज मूल रूप से बलूचिस्तान के मकरान क्षेत्र से आया है। केवल जूनागढ़ जिले में ही 25 हजार से अधिक बलोच रहते हैं। पूरे गुजरात में उनकी संख्या 8 लाख से भी अधिक बताई जाती है। यह समाज कच्छ, भावनगर, राजकोट, सूरत, अहमदाबाद, जामनगर सहित कई शहरों में बसा है।

यह भी पढ़े : ‘कौ-कौ करता है…’ लोकसभा में अमित शाह को आया गुस्सा, बोल गए आपत्तिजनक शब्द; रिजिजू बोले- गलती से निकल गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें