बड़ा अपडेट : पैसों ने ली हिमानी की जान, सीसीटीवी में सूटकेस लेकर जाता दिखा सचिन

Himani Murder Case : कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हत्या से पहले हिमानी और बॉयफ्रेंड सचिन के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। हिमानी ने गले की चेन बनवाने के लिए 70 हजरा रुपये एडवांस दिए थे। उसने सचिन से पैसों की मांग की थी। जिसके बाद दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया और सचिन ने हिमानी के गले में चुन्नी बांधकर चार्जर की पिन घोंप दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हिमानी की मौत के बाद सचिन ने उसके हाथ से उसकी सभी अंगूठियां भी उतार ली थी।

बता दें कि रोहतक पुलिस ने हिमानी के हत्या के आरोप में 30 वर्षीय सचिन उर्फ ढिल्लू को दिल्ली के मुंडका से सोमवार को गिरफ्तार कर इस हत्या के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद हुआ था। तीन दिन पहले ही हिमानी ने ज्वेलर्स से पुरानी चेन के बदले नई चेन बनवाने के लिए 70 हजार रुपये का एडवांस दिया था। 28 फरवरी को पैसे के लेन-देन पर झगड़ा होने के बाद सचिन ने हिमानी की हत्या कर दी।

शुरुआत में सचिन ने हिमानी के हाथ चुन्नी से बांधने के बाद उसके गले में चार्जर का तार घोंट दिया। सचिन के हाथों में हल्की चोटें पाई गईं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हिमानी ने अपने बचाव के लिए संघर्ष किया होगा। हत्या के बाद, सचिन ने हिमानी के हाथ से अंगूठियां निकालकर अलमारी के ऊपर रखे नीले रंग के सूटकेस में शव को पैक कर दिया। फिर वह हिमानी की स्कूटी पर शव को लेकर करीब 42 किलोमीटर दूर कानौंदा स्थित अपनी दुकान पर गया, जहां उसने आभूषण, लैपटॉप और हिमानी के मोबाइल फोन को छिपा दिया। पुलिस ने सचिन को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया।

बता दें कि एडीजीपी केके राव ने बताया कि जांच में यह भी खुलासा हुआ कि सचिन ने 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था और वह दो बच्चों का पिता है। वह कानौंदा गांव में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। सचिन और हिमानी की मुलाकात डेढ़ साल पहले फेसबुक के माध्यम से हुई थी, और हिमानी के परिवार के दिल्ली में रहने के कारण वह अक्सर उसके घर आता रहता था। 27 फरवरी की रात 9 बजे से वह रोहतक के विजय नगर स्थित हिमानी के घर पर था।





खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर एफआईआर दर्ज हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट