
शिमला। नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में अगले चार दिनों तक बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। इस बीच प्रदेश के 19 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है, जिनमें दो जगह तापमान माइनस में और तीन स्थानों पर शून्य डिग्री दर्ज हुआ। बीते 24 घंटों के दौरान बरठीं, हमीरपुर, ऊना, मंडी, कांगड़ा और बिलासपुर में शीतलहर चली, जबकि पांवटा साहिब में मध्यम कोहरा छाया रहा। राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में आज धूप के साथ हल्के बादल देखे गए।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 15 जनवरी तक मौसम मुख्यतः साफ रहेगा। हालांकि 15 जनवरी की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 16 से 19 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं 13 से 15 जनवरी के दौरान बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर और ऊना के कुछ इलाकों में सुबह और देर रात घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 13 और 14 जनवरी को कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की भी चेतावनी दी गई है।















