
ऊना : केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी की दरों में की गई कटौती को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऐतिहासिक और सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित संपूर्ण केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि मोदी सरकार लगातार आम नागरिकों को राहत पहुँचाने और देश की आर्थिक व्यवस्था को स्थिर रखने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार का हर निर्णय गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधी राहत देने वाला रहा है। चाहे वह धारा 370 खत्म करना हो, ट्रिपल तलाक को समाप्त करना हो, करोड़ों गरीब परिवारों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाना हो या अब जीएसटी दरों में कटौती, हर फैसले ने आमजन को सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में महंगाई सूचकांक कभी भी 11 से नीचे नहीं आया, जबकि आज मोदी सरकार की नीतियों से महंगाई नियंत्रित हो रही है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी में कमी से आम आदमी को निश्चित तौर पर राहत मिली है, लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता की इस राहत को छीनने का काम किया है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने सीमेंट के दामों में वृद्धि कर दी है, जिससे निर्माण कार्य महंगे हो गए हैं और आम आदमी की जेब पर सीधा बोझ बढ़ा है।
कंवर ने आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों से कांग्रेस सरकार लगातार जनता पर नए-नए कर थोपकर आर्थिक बोझ बढ़ा रही है। बिजली, पानी और अब सीमेंट हर मोर्चे पर आम जनता से लूट की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार राहत देने के लिए कटिबद्ध है, तो प्रदेश सरकार का यह कदम पूरी तरह से जनता विरोधी और गैर-जिम्मेदाराना है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस सरकार ने सीमेंट के दामों में की गई बढ़ोतरी को तुरंत वापस नहीं लिया, तो जनता का गुस्सा सड़कों पर दिखेगा। उन्होंने कहा कि लोगों में इस फैसले को लेकर भारी रोष है और आने वाले समय में कांग्रेस सरकार को जनता इसका कड़ा जवाब देगी।
ये भी पढ़े – तांदी इको टूरिज़्म एसोसिएशन ने आपदा प्रभावितों के लिए सौंपा 50 हजार का चेक















