हिमाचल : आपदा के बाद पर्यटन स्थलों में धीरे-धीरे लौट रही रौनक…कारोबारियों को मिली राहत

शिमला। आपदा के एक माह बाद हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल धीरे-धीरे सैलानियों से गुलजार होने लगे हैं। शिमला, मनाली, डलहौजी, कसौली और धर्मशाला जैसे प्रमुख स्थल अब पर्यटन कारोबार की पटरी पर लौट रहे हैं।

जुलाई-अगस्त और सितंबर के पहले हफ्ते में होटल ऑक्यूपेंसी महज 10 फीसदी थी, लेकिन अब पर्यटन निगम और निजी होटलों में यह 25 से 30 फीसदी तक पहुंच गई है। अक्टूबर में त्योहारी सीजन के चलते एडवांस बुकिंग भी चल रही है।

मनाली से रोहतांग दर्रा के लिए सोमवार को 90 पर्यटकों ने वाहन परमिट लिया। दशहरा उत्सव के दौरान मनाली में पर्यटन कारोबार में और इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। पहले भारत-पाकिस्तान के तनाव और बाद में प्राकृतिक आपदा के कारण पर्यटन ठप हो गया था, लेकिन अब हालात सामान्य होने लगे हैं। कुल्लू-मनाली में होटलों की ऑक्यूपेंसी इस समय 10–15 फीसदी है।

वोल्वो बसों का संचालन भी नियमित होने लगा है। मंडी से कुल्लू तक वोल्वो बस चल रही है, और ट्रायल के तौर पर बसें मनाली तक भी पहुंच गई हैं। कुछ स्थानों पर सड़कों की मरम्मत के बाद वोल्वो सेवाएं पूरी तरह शुरू हो जाएंगी।

होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि मनाली में सब सामान्य हो गया है, सड़कों की स्थिति बेहतर है और दशहरा सीजन के लिए अच्छी बुकिंग हो रही है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कुल्लू से मनाली के लिए वोल्वो सेवाओं का विस्तार जल्द पूरा होगा।

प्राकृतिक आपदा के बाद खज्जियार और डलहौजी में इस वीकेंड होटल ऑक्यूपेंसी 20–25 फीसदी दर्ज की गई। हालाँकि कुछ सड़कों की खस्ता हालत अब भी पर्यटकों की राह रोक रही है, लेकिन पर्यटन स्थलों में धीरे-धीरे चहल-पहल लौट रही है।

डलहौजी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र पुरी और खज्जियार होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष देसराज शर्मा ने बताया कि पर्यटकों का रुख अब डलहौजी और खज्जियार की ओर बढ़ने लगा है। धर्मशाला में मौसम साफ होने के बाद भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है। शिमला होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और प्राकृतिक आपदा ने पर्यटन को प्रभावित किया, लेकिन अब ऑक्यूपेंसी बढ़ रही है और अक्टूबर के लिए एडवांस बुकिंग से कारोबारियों को राहत मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें